
चिरमिरी से कांग्रेस संगठन को मजबूती देने की कवायद तेज़
राजकुमार केशरवानी ने अपनी जिम्मेदारी का किया निर्वहन
चिरमिरी, 25 जुलाई 2025
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा संगठन को सशक्त करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए नगर पालिका मनेंद्रगढ़ के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार केशरवानी को चिरमिरी नगर का प्रभारी नियुक्त किया गया । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सचिन कामदार द्वारा 23 जुलाई को जारी किया गया था।
प्रभारी नियुक्त किए जाने के पश्चात आज राजकुमार केशरवानी ने सक्रियता दिखाते हुए चिरमिरी नगर में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक आयोजित की। इस बैठक का उद्देश्य नगर के प्रत्येक वार्ड स्तर तक संगठन को मज़बूत करना एवं वर्ष 2025 के लिए मंडल व सेक्टर कमेटियों के गठन की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूरा करना था।
राजकुमार केशरवानी ने बैठक में कहा –
“प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज जी की मंशा के अनुरूप हर बूथ, हर वार्ड तक कांग्रेस को मज़बूत करना हमारी प्राथमिकता है। वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन और कार्यकर्ताओं की सहभागिता से संगठन को मजबूत किया जाएगा।”
इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव,पूर्व महापौर के डमरु रेड्डी, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष सुभाष कश्यप, नासिर खान, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष हाफिज मेमन, नेता प्रतिपक्ष गायत्री बिरहा, उप नेता प्रतिपक्ष मोहम्मद इकराम, वरिष्ठ नेता शंकर राव, पार्षद अनीस अंसारी, मोहम्मद शहाबुद्दीन, राहुल भाई पटेल, साबिर अली, पूर्व पार्षद शिवांश जैन सुमित्रा विश्वकर्मा अब्दुल सलीम, वीरू खान, राणा दास, शाहिद महमूद, मनजीत सिंह, रज्जाक खान, शाहीन, रामप्यारी चौहान, अदिति पाराशर, नीता डे विजय निवार ,शंभू ओझा, गोलू सिद्दीकी, राकेश श्रीवास्तव, केडी महंत सहित प्रदेश कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवा दल के पदाधिकारीगण, वर्तमान व पूर्व पार्षद एवं वरिष्ठ कांग्रेसजन उपस्थित रहे। सभी ने मंडल और सेक्टर कमेटियों के गठन में सहयोग देने और संगठन को नए सिरे से खड़ा करने का संकल्प लिया।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी संगठनात्मक ढांचे को मज़बूत करने के लिए पूरे प्रदेशभर में मंडल एवं सेक्टर कमेटियों के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है, जिसके तहत चिरमिरी नगर को भी सक्रिय रूप से शामिल किया गया है।