
नए कलेक्टर कार्यालय भवन के स्थल चयन पर उठे सवाल।
अमोल सिंह मरावी ने वर्तमान चयनित स्थल को बताया अनुपयुक्त, कलेक्टर को लिखा पत्र।
मनेंद्रगढ़ /एमसीबी
नए जिला कलेक्टर कार्यालय भवन के प्रस्तावित स्थल को लेकर आदिवासी कांग्रेस समिति के जिलाध्यक्ष श्री अमोल सिंह मरावी ने आपत्ति जताते हुए वैकल्पिक स्थल की मांग की है। उन्होंने कलेक्टर को संबोधित एक पत्र में चैनपुर स्थित एनएच 43 के निकट चयनित स्थल को सुरक्षा और यातायात की दृष्टि से अनुपयुक्त बताया है।
श्री मरावी ने अपने पत्र में स्पष्ट किया कि प्रस्तावित स्थल के पास बिजली का उप-स्टेशन और जेल परिसर स्थित है, जिससे सुरक्षा संबंधी चिंताएं उत्पन्न होती हैं। साथ ही, हसदेव नदी पर बना संकरा पुल और एनएच के समीप यातायात का दबाव, आम नागरिकों की आवाजाही में बाधा उत्पन्न कर सकता है।
उन्होंने एक वैकल्पिक स्थल के रूप में उस स्थान का प्रस्ताव रखा है, जिसे पहले से ही संयुक्त कलेक्टर कार्यालय के लिए चिन्हित किया जा चुका है — यह स्थल या तो वर्तमान कलेक्टर कार्यालय के पीछे या डंगौरा क्षेत्र में स्थित है। मरावी ने इसे ज्यादा सुरक्षित, अधिक खुला, और जिले के दूरस्थ गांवों से बेहतर रूप से जुड़ा हुआ बताया।

पत्र के अंत में उन्होंने जिला प्रशासन से अपील की है कि चैनपुर स्थल पर पुनर्विचार कर, जनसुविधा और सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रस्तावित वैकल्पिक स्थल पर शीघ्र निर्णय लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाए।
यह मुद्दा अब जिले में चर्चा का विषय बन गया है, और देखना होगा कि प्रशासन इस पर क्या रुख अपनाता है।