
*”जनता की सेहत से खिलवाड़ नहीं होने देंगे” — सिंदवानी*
*मिलावटी खाद्य सामग्री पर भाजपा नेता का बड़ा बयान
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी)।
एमसीबी जिले में मिलावटखोरी के बढ़ते मामलों पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं विशेष आमंत्रित सदस्य सुरेंद्र सिंदवानी ने खाद विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि जिलेभर में खाद्य सामग्री खासकर मिठाई और पनीर जैसे उत्पादों में खुलेआम मिलावट की जा रही है और विभाग इस ओर आंखें मूंदे बैठा है।
“मिलावटी खेल नहीं हो रहा बंद”
सुरेंद्र सिंदवानी ने कहा कि जिले के कई स्थानों पर मिठाई और दुग्ध उत्पादों में मिलावट कर धड़ल्ले से माल बेचा जा रहा है। यह सीधे तौर पर उपभोक्ताओं की सेहत से खिलवाड़ है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब विभाग को इसकी जानकारी दी जाती है तो कार्रवाई की बजाय संबंधित अधिकारी पहले ही मिलावटी व्यापारियों को फोन कर आगाह कर देते हैं कि “आज शाम जांच के लिए आ रहे हैं।”
शिकायतकर्ता की पहचान उजागर की जाती है
उन्होंने आरोप लगाया कि जिन दुकानों के विरुद्ध शिकायत की जाती है, वहां जाकर अधिकारियों द्वारा यह भी बताया जाता है कि शिकायत किस व्यक्ति ने की है। यह न केवल प्रशासन की निष्पक्षता पर सवाल खड़ा करता है बल्कि शिकायतकर्ता की सुरक्षा और गोपनीयता को भी खतरे में डालता है।
प्रशासन से की कड़ी कार्रवाई की मांग
सुरेंद्र सिंदवानी ने जिला प्रशासन से मांग की कि पूरे मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। ऐसे अधिकारी जो मिलावटखोरों को संरक्षण देते हैं, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ ही मिलावटी सामान बेचने वाले दुकानदारों पर तत्काल जुर्माना एवं कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि आम जनता की सेहत से खिलवाड़ न हो सके।
विभाग की भूमिका भी संदिग्ध
भाजपा नेता ने यह भी कहा कि खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं। जब तक औचक निरीक्षण और सख्त कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक इस ‘मिलावटी खेल’ को रोका नहीं जा सकता।
आमजन से भी की अपील
अंत में सुरेंद्र सिंदवानी ने आमजन से अपील की कि यदि उन्हें कहीं मिलावट की जानकारी मिले तो वे बेहिचक प्रशासन या जनप्रतिनिधियों को जानकारी दें।
उन्होंने कहा कि यदि खाद विभाग के अधिकारियों द्वारा दोबारा ऐसा कृत्य भ्रष्टाचार के दायरे में आता है , जरूरत पड़ी तो उच्च स्तरीय शिकायत की जाएगी।