
मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका का नया कारनामा, पार्षद की जानकारी के बिना हो रहा है निर्माण देखें वीडियो
पार्षद ने कहा मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं
मनेन्द्रगढ़/MCB:
नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ एक बार फिर विवादों के घेरे में है। इस बार सवाल उठा है वार्ड क्रमांक 11 में बन रहे एक पंप हाउस को लेकर। आश्चर्य की बात यह है कि जिस वार्ड में निर्माण कार्य हो रहा है, उस वार्ड के पार्षद मुकेश अग्रवाल को ही इसकी पूरी जानकारी नहीं दी गई।
पार्षद ने जताई तीखी आपत्ति:
वार्ड पार्षद मुकेश अग्रवाल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए स्पष्ट कहा –
पार्षद के अनुसार, पंप हाउस के साथ-साथ टंकी के ऊपर दीवार निर्माण का कार्य भी गुपचुप तरीके से कराया जा रहा है, जिसकी न तो कोई बैठक बुलाई गई, न सहमति ली गई।
पार्षद मुकेश अग्रवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि पंप हाउस के सिर्फ भूमि पूजन के लिए मुझे बुलाया गया था इसके बाद मुझे इसमें न ही एस्टीमेट दिया गया ना ही नगर पालिका अध्यक्ष, सीएमओ और इंजीनियर ने मुझे किसी भी प्रकार की अन्य सूचना दी और मुझे यह भी नहीं मालूम कि यह कार्य किस रूप में हो रहा है।
टंकी के ऊपर दीवार बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि मैं इसका पूरा-पूरा विरोध करता हूं
पूर्व में मुझे यह नहीं मालूम था कि यह कार्य मेरे अंतर्गत आता है आप लोगों ने संज्ञान दिलाया । मैं इसका विरोध करता हूं और आगे से अनुरोध करता हूं कि मेरे वार्ड में किसी भी प्रकार का कार्य यदि कराया जाता है तो उसकी पूरी जानकारी मुझे दी जाए।
नगर पालिका का यह कैसा भेदभाव है कि वार्ड के पार्षद को ही कार्य के बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही। नपा के कुछ पार्षद दवे मुंह से भी नगर में कई चर्चाएं कर रहे हैं जो सार्वजनिक नहीं होना चाहते।