
भूमि संरक्षण कार्यालय मनेंद्रगढ़ में दो अधिकारियों को विदाई देने हेतु विदाई समारोह का किया गया आयोजन।
जिसमें सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय में पदस्थ सर्वेयर भरतपुर श्री राजेन्द्र प्रसाद पटेल को उनके सेवानिवृत्ती होने पर सेवा काल में उन्हें पूरी निष्ठा और लागत से कार्य और सेवाएं दी, उनको याद किया ।
साथ ही डी०के० सोनी को सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी का स्थानांतरण नारायणपुर हो जाने पर के उन्हे भी विदाई दी गई, सभी स्टाफ ने उनके कर्यकाल की सराहा उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
इस अवसर पर कृषि परिवार से श्री इंद्रासन पैकरा उपसंचालक कृषि मनेंद्रगढ़, वर्तमान सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी महेश पैकरा, डी०के० कुर्रे अनुविभागीय अधिकारी कृषि , श्री रामाधार नेताम विषय वस्तु विशेषज्ञ मनेंद्रगढ़, , रवि गुप्ता प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी मनेंद्रगढ़, सुरेश कुमार कृषि विकास अधिकारी, बरसन राम धुव सर्वेपर, रमेश चतुर्वेदानी, विकाश पाल, लिपिक, पी० आ२० एस० परिहार लेखापाल और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे रहे।