
Oplus_0
हेपेटाइटिस जागरूकता अभियान: एमसीबी जिले में निःशुल्क जांच, इलाज और टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध.
जन जागरूकता हेतु रैली और रंगोली पेंटिंग का भी आयोजन। अविनाश खरे_ CMHO
मनेंद्रगढ़ (एमसीबी)।
हेपेटाइटिस जैसी घातक बीमारी के प्रति आमजन को जागरूक करने एवं इसके बचाव व उपचार की जानकारी देने हेतु जिला स्वास्थ्य समिति, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर द्वारा “आइये, हेपेटाइटिस को समझें एवं जानें” अभियान का शुभारंभ किया गया है। यह अभियान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं राज्य स्वास्थ्य समिति के संयुक्त तत्वावधान में संचालित किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के तहत हेपेटाइटिस A, B, C और E से जुड़ी जरूरी जानकारी, लक्षण, बचाव और उपचार के उपायों को जन-जन तक पहुंचाने हेतु विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही जगह-जगह पोस्टर बैनर लगवा कर जागरूकता फैलाई जा रही है।
निःशुल्क सुविधाएं उपलब्ध:
हेपेटाइटिस B और C की निःशुल्क जांच, परामर्श और टीकाकरण की सुविधा जिले के सभी शासकीय जिला अस्पतालों एवं मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध है। लोगों से अपील की गई है कि वे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर इस सुविधा का लाभ उठाएं।
हेपेटाइटिस के प्रमुख लक्षण:
बुखार व थकान
भूख कम लगना, उल्टी
त्वचा में खुजली और पीलापन
गहरे रंग का पेशाब
शरीर में दर्द व मांसपेशियों की सूजन
बचाव के उपाय:
हेपेटाइटिस A और E से बचने के लिए साफ पानी का सेवन, हाथ धोने की आदत, ताजे फलों का सेवन और खुले में शौच से बचाव जरूरी है।
हेपेटाइटिस B और C से बचने हेतु संक्रमित रक्त से दूरी, सुरक्षित सुई का प्रयोग, यौन संपर्क में सावधानी तथा नवजात शिशुओं को जन्म के 24 घंटे के भीतर टीका लगवाना अत्यंत जरूरी है।
जन जागरूकता हेतु रैली और रंगोली पेंटिंग का आयोजन:
अभियान के तहत जनसामान्य में जागरूकता लाने हेतु रैली का आयोजन किया गया है, वहीं विजय नर्सरी इंग्लिश मीडियम स्कूल में रंगोली पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई है, जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
जागरूकता ही बचाव है:
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. खरे ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे स्वयं तथा अपने परिवार को इस गंभीर बीमारी से सुरक्षित रखने के लिए जागरूक रहें, समय पर जांच करवाएं और शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों की निःशुल्क सेवाओं का लाभ अवश्य लें।