
एमसीबी संयुक्त जिला कार्यालय को एनएच-43 पर बनाने का मुद्दा गरमाया।
मनेंद्रगढ़ और भरतपुर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों और आम जनता का मिला समर्थन |
(एमसीबी), छत्तीसगढ़।
एमसीबी जिले के लिए प्रस्तावित संयुक्त जिला कार्यालय का निर्माण किस स्थान पर हो, इसे लेकर अब मांगें तेज़ हो गई हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधि, पूर्व विधायक, व्यापारीगण और आम जनता ने एकजुट होकर मांग की है कि जिला कार्यालय का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग-43 (एनएच-43) पर किया जाए। उनका कहना है कि वर्तमान चयनित स्थल असुरक्षित है और वहां नदी और बिजली के सब-स्टेशन के कारण जोखिम बना रहता है।
पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने उठाई आवाज
इस मामले में भरतपुर क्षेत्र के पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने भी जिला कार्यालय के लिए एनएच-43 पर निर्माण की मांग को समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी सरदार जसवीर सिंह द्वारा दी गई भूमि पर जिला कार्यालय का निर्माण किया जा सकता है, जिससे शासन को अलग से भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
जनता और व्यापारियों का समर्थन
मनेंद्रगढ़, भरतपुर और जनकपुर क्षेत्र के व्यापारी, जनप्रतिनिधि और आम लोग इस मांग को लेकर पूरी तरह एकजुट हैं। ग्राम पंचायत जुईली की सरपंच एवं ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि वर्तमान स्थल दूरस्थ और असुविधाजनक है, जबकि एनएच-43 से जुड़े पूर्व चिन्हांकित स्थल पर कार्यालय बनता है तो दूर-दराज़ से आने वाले ग्रामीणों को भी सहूलियत होगी।
आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक नेताओं की राय
आरटीआई कार्यकर्ता रमाशंकर गुप्ता ने कहा कि कार्यालय निर्माण के लिए पहले से चिन्हांकित स्थल या सरदार जसवीर सिंह द्वारा दी गई भूमि उपयुक्त है। उन्होंने कहा कि यह जगह न केवल सुरक्षित है, बल्कि आवागमन की दृष्टि से भी बेहतर है।
व्यापारिक हित भी जुड़े
सीएआईटी (CAIT) के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश मगतानी ने बताया कि मनेंद्रगढ़ क्षेत्र के व्यापारी भूमि की खरीदी-बिक्री के माध्यम से सबसे अधिक राजस्व प्रदान करते हैं। “पहले हमें बैकुंठपुर जाकर रजिस्ट्री करानी पड़ती थी, लेकिन अब एमसीबी जिला बनने से हमें राहत मिली है। यदि कार्यालय को फिर से दूरस्थ इलाके में स्थानांतरित किया जाता है, तो व्यापारियों के लिए असुविधा बढ़ेगी।”
युवाओं के नेता की भी यही मांग:
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार केसरवानी और युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हाफिज मेमन ने भी जनता और पूर्व विधायक की मांग का समर्थन करते हुए जिला मुख्यालय नेशनल हाईवे में बनाने की मांग रखी।
- आप के ब्लॉक अध्यक्ष विशेष सोनी ने कहा:
“यह मांग पूरी तरह जायज़ है। वनांचल और दूरस्थ गांवों से आने वाले लोगों को भारी परेशानी होती है। यदि कार्यालय एनएच-43 पर बनेगा, तो सभी वर्गों को फायदा होगा।”
कांग्रेस पार्षद अजय जायसवाल ने कहा:
“कांग्रेस सरकार ने एमसीबी जिले की सौगात दी है और जिला मुख्यालय का स्थान मनेंद्रगढ़ तय हुआ है। यदि यह नेशनल हाईवे पर बनेगा तो दुर्गम क्षेत्रों से आने वालों को भी परेशानी नहीं होगी और यह जनहित में होगा।”निष्कर्ष:
जिला कार्यालय के स्थान को लेकर जनमानस में गहरी रुचि और गंभीरता देखी जा रही है। मांग की जा रही है कि शासन इस विषय में पुनः विचार कर एनएच-43 पर कार्यालय निर्माण की प्रक्रिया शुरू करे, जिससे अधिकतम नागरिकों को सुविधा मिल सके और प्रशासनिक कामकाज में पारदर्शिता और गति आए।