
एमसीबी/19 जुलाई 2025/ भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, रायपुर द्वारा राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर शुक्रवार को न्यू सर्किट हाउस, रायपुर के कॉन्फ्रेंस हॉल में “राष्ट्रव्यापी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता दृ अन्वेषा 2.0” का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के विभिन्न महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के छात्रों व पूर्व छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अल्ताफ हुसैन हाजी, उपमहानिदेशक, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, रायपुर ने की। विशिष्ट अतिथियों में प्रो. व्यास दुबे, सदस्य, निजी विश्वविद्यालय नियामक आयोग, श्री एन. बुलीवाल, अतिरिक्त संचालक, आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय, छत्तीसगढ़ शासन, और श्री प्रदीप चौरसिया, प्राध्यापक, सांख्यिकी अध्ययनशाला, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में श्री हाजी ने कहा कि राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय 1950 से देश की सेवा में समर्पित है। 75 वर्षों से अपने व्यापक प्रतिदर्श सर्वेक्षणों के माध्यम से सामाजिक-आर्थिक मापदंडों पर सशक्त आंकड़े संग्रह कर नीति-निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। उन्होंने युवाओं से सांख्यिकी सेवा को करियर के रूप में अपनाकर देश के विकास में सहभागी बनने का आह्वान किया। वहीं प्रो. व्यास दुबे ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों में शासकीय सांख्यिकी के प्रति रुचि और जागरूकता बढ़ाने में सहायक होती हैं। उन्होंने राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय को इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और इसे एक सराहनीय पहल बताया।
विजेताओं ने खूब बटोरीं तालियां
प्रतियोगिता में डॉ. राधाबाई शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय की सुश्री श्रीरंजीनी और सुश्री मोक्षांशी पटेल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ट्रॉफी, प्रमाणपत्र और 10,000 रुपये नगद पुरस्कार जीता। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के श्री संदीप कुमार गुप्ता और श्री विकास देवांगन को दूसरा स्थान और 6,000 रुपए नगद पुरस्कार मिला। तीसरा स्थान भी पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के श्री सुनील कुमार और सुश्री काजल देवांगन ने हासिल किया, जिन्हें 4,000 रुपए नगद पुरस्कार दिया गया।
इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 28 महाविद्यालयों के 56 छात्रों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन सुश्री साधना पांडेय ने किया तथा समापन सुश्री सचिता राकेश अग्रवाल, उपनिदेशक, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, रायपुर के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस अवसर पर विभिन्न विश्वविद्यालयों के समन्वयकों के साथ-साथ राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय तथा अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।