
कारगिल विजय दिवस पर पूर्व सैनिक मेजर पाण्डेय का सम्मान
वंदना शिशु शिक्षा निकेतन जनकपुर में बच्चों ने प्रस्तुत किए देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम
जनकपुर/मनेंद्रगढ़।
वंदना शिशु शिक्षा निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल, जनकपुर में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देश की आन-बान-शान भारतीय सेना को समर्पित भावपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा पूर्व सैनिक मेजर शिवेन्द्र पाण्डेय का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था की प्राचार्य नीरजा सिंह ने कहा, “हमारे सैनिक ही हमारी असली ताकत हैं। उन्हीं की बदौलत आज हम सब सुरक्षित हैं। सेना न केवल युद्धकाल में, बल्कि प्राकृतिक आपदा और आतंकवादी हमलों के समय भी देशवासियों की रक्षा करती है।”
कार्यक्रम की शुरुआत विशेष तिलक समारोह से हुई, जिसमें बच्चों ने फ्लैग पोस्ट की मिट्टी से मेजर पाण्डेय का तिलक किया। विद्यार्थियों ने स्वयं निर्मित पुष्पगुच्छ भेंट किए और बालिकाओं ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर मेजर पाण्डेय को राखी बांधी।
पूर्व सैनिक मेजर पाण्डेय ने छात्रों को संबोधित करते हुए भारतीय सैनिकों के जीवन, उनकी चुनौतियों और देशभक्ति की भावना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा, “हम सैनिकों के लिए देश सर्वोपरि होता है। हम हर हाल में अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए तैयार रहते हैं।” उन्होंने विद्यार्थियों को सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति से जुड़े नृत्य, भाषण, नुक्कड़ नाटक, निबंध लेखन जैसे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति दी, जिसने उपस्थित सभी लोगों को भावविभोर कर दिया।
अंत में प्राचार्य नीरजा सिंह ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, “एक सैनिक अकेला करोड़ों देशवासियों की रक्षा करता है। उनके बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता, इसलिए हमें सदैव उनका सम्मान करना चाहिए।”
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।